सिविक एंड सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट में वरिष्ठ सलाहकार बनाए गए फ़िरोज़ कमाल अब्बासी (सालार ग़ाज़ी)

सिविक एंड सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट में वरिष्ठ सलाहकार बनाए गए फ़िरोज़ कमाल अब्बासी (सालार ग़ाज़ी)

अमरोहा: कांग्रेस के सीनियर नेता फिरोज़ कमाल अब्बासी जी को सिविक एंड सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट में वरिष्ठ सलाहकार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। जिसे कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिली। वही सिविक एंड सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट अमरोहा के जिला अध्यक्ष इंतजार नकवी ने भी फिरोज़ कमाल अब्बासी जी को बधाई दी और इंतजार नकवी ने बताया हम एक साथ मिलकर कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे। फिरोज़ कमाल अब्बासी जी कांग्रेस के एक सीनियर नेता और समाजसेवी हैं उन्होंने लॉकडाउन में भी जनता को राशन, भोजन, मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर से भरपूर मदद की है और आगे भी करते रहेंगे। 

 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा हम वचन निभाएंगे मैं भी हम कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष परवेज आरिफ टीटू, हसन आरिफ अंसारी,अमित कुमार सोनू, शाने अली, फैजुद्दीन, बाकर रजा नकवी, सिकंदर रजा नकवी आदि लोगों ने फिरोज़ कमाल अब्बासी जी को फूल मालाओं से स्वागत किया।

 रिर्पोट: सालार गाजी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश