कबड्डी मुकाबले में यूपी हाउस ने पंजाब इलेवन को हरा ट्राफी पर किया कब्जा, दौड़ प्रतियोगिता में सारिक प्रथम।

कबड्डी मुकाबले में यूपी हाउस ने पंजाब इलेवन को हरा ट्राफी पर किया कब्जा, दौड़ प्रतियोगिता में सारिक प्रथम।

देवबंद: एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल बचीटी में शनिवार को कबड्डी, रस्साखींच, दौड़, खो खो समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता टीमों को स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

शनिवार को खेड़ामुगल क्षेत्र के गांव बचीटी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी का पहला मैच यूपी हाउस और पंजाब इलेवन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर के बाद यूपी हाउस में पंजाब इलेवन को 20-21 अंतर से हराकर मैच पर विजय हासिल की। बड़े मुकाबले में यूपी हाउस एक पॉइंट से ही जीत पाया। दूसरा मैच हैदराबाद हाउस और पटना हाउस के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद की टीम ने पटना हाउस को 15-6 अंतर से हराते हुए जीत हासिल की।
 खेल संयोजक मास्टर मुकेश लांबा ने बताया बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुहेल ने प्रथम स्थान, जबकि अर्सलान ने द्वितीय स्थान पर रहा। 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में वाहिद त्यागी , आर्यन त्यागी, और सारिक ने अपने अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रस्सा खींच प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में फैसल त्यागी की टीम विजयी रही। तो बालिका वर्ग में प्रीति की टीम ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के उपरांत प्रबंधक प्रशांत त्यागी और प्रधाचार्य मीनू त्यागी ने विजेता टीमों को संयुक्त रुप से सम्मानित किया। उन्होंने कहा खेल के माध्यम से कोई भी खिलाड़ी शारीरिक विकास के साथ देश का भी नाम रोशन करता है। इस मौके पर शुभम त्यागी, अनूप कुमार, अंकित कुमार, साक्षी त्यागी मनीषा वर्मा, संदीप नौटियाल, सोनी बर्मन, अंकित नौटियाल आदि रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश