कोरी समाज की बैठक में समाज के उत्थान, एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी पर हुई चर्चा।

कोरी समाज की बैठक में समाज के उत्थान, एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी पर हुई चर्चा।
देवबंद: राष्ट्रीय कोरी समाज एवं बुनकर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पुर्व एमएलसी डा. मंगलसेन कोरी ने कहा कि कोरी समाज को एकजुट होकर समाज उत्थान के कार्य करने चाहिए। साथ ही राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करानी चाहिए।

रविवार को घ्याना गांव में हुए राष्ट्रीय कोरी समाज संगठन के कार्यक्रम में डा. मंगलसेन कोरी ने कहा कि कोरी समाज सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाता है। इसलिए कोरी समाज को अपनी वोट की ताकत को पहचानकर एकजुटता के साथ राजनैनिक दलों को अपनी शक्ति दिखानी चाहिए। प्रदेश महासचिव रामपाल सिंह कोरी व मंडल महासचिव अमरनाथ कोरी ने कहा कि कोरी समाज के युवाओं को बढ़चढ़ कर संगठन के कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए। पूर्व प्रधान मुनेश कुमार व देवबंद अध्यक्ष खिलेंद्र कोरी ने कहा कि युवा किसी भी देश व समाज की रीढ़ होते हैं। युवाओं को समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। श्यामलाल कोरी, बिजेंद्र कुमार, मोनू प्रधान, गुरूपाल, संजीव, मुनेश कुमार कोरी, डा. तेजपाल, प्रवीण कोरी, सतीश कोरी, आदेश कोरी, रोहित कुमार, जयपाल सिंह, विनोद कुमार, अजय कुमार, सुरेंद कुमार, सुमित कोरी मौजूद रहे।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश