क्षेत्रीय पुलिस की निष्क्रियता की वजह से लगता है रोजाना लंबा जाम।

क्षेत्रीय पुलिस की निष्क्रियता की वजह से लगता है रोजाना लंबा जाम।

क्षेत्रीय पुलिस की निष्क्रियता की वजह से लगता है रोजाना लंबा जाम।
क्षेत्रीय पुलिस की निष्क्रियता की वजह से लगता है रोजाना लंबा जाम।


सहरानपुर: टपरी रेलवे फाटक व पेपर मिल रेलवे फाटक पर रोजाना लंबा जाम लगता है, अक्सर जाम में घंटों वाहन फंसे रहते हैं। इधर टपरी अड्डा ओर उधर शेखपुरा चौकी पास कर गांव तक वाहनों की लम्बी लाइन लग जाती है।

कई बार वाहनों को गलत दिशा में खड़ा कर देने से समस्या और भी बढ़ जाती है। रविवार सुबह पौने 11 बजे एक्सप्रेस ट्रेन आने पर बंद हुए रेलवे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने वाहनों को गलत दिशा में खड़ा कर दिया। जिससे ट्रेन निकलने के बाद फाटक खुलने पर मुख्य ट्रेक पर वाहनों की लाइनें लग गई टपरी फाटक और पेपरमिल फाटक में 24 घंटे में लगभग 15 से 20 बार बंद होती है जिसको देखते हुए क्षेत्र वासियों ने ओवरब्रिज की भी मांग की है जिस पर एक पर निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल भी रहा है ज्ञात रहे कि इन दोनों फाटकों के पास पुलिस चौकियां भी है घंटों जाम लगा होने के बावजूद भी कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचता

 रिपोर्ट-नौशाद मलिक

Post a Comment

0 Comments

देश