देवबंद विधायक कुवंर बृजेश सिंह ने पेश किया अपना साढ़े चार साल का रिर्पोट कार्ड, ATS कमांडो सेंटर की स्थापना को बताया योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि।
देवबंद: देवबन्द हाईवे पर स्थित जय कृष्णा पैलेस मे देवबन्द विधायक कुवंर बृजेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के साढे चार साल पूर्ण होने पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने बताया की देवबन्द मे आन्तरिक सुरक्षा हेतु ए.टी.एस. कमांडो सेंटर की स्थापना का कार्य योगी सरकार का बडा कदम है। तल्हेडी मे 154 करोड़ रुपये की लागत से 220के.वी. विघुत सब स्टेशन का कार्य , देवबन्द से जखवाल एवं जडौगा पाण्डा होते हुए अंबेहटा मोहन तक 25.43करोड़ रूपये की लागत से 19.6कि.मी ल. मार्ग का चौडीकरण व सुहढीकरण , तल्हेडी बुजुर्ग से पनियाली , गंगदासपुर , गंझेडी , मायाहेडी , सलेमपुर , खेडामुगल होते हुए सिडकी-झबरेड़ा मार्ग तक 14.83करोड़ रूपये की लागत से 11.50कि.मी ल. मार्ग का चौडीकरण , साईधाम के सामने से अम्बैटा तिराहे तक का मार्ग लागत 7 करोड़ 86लाख रुपये का प्रस्ताव , यमुना नहर से ग्राम किशनपुर, जडौगा पाण्डा , घिसरपडी , शेरपुर , जयपुर , उमरी , बालूमाजरा लौटनी आदि ग्रामों को सिचांई हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिए 6.50करोड़ व 2.50करोड़ की लागत से दो योजनाओं को स्वीकृति, बड़गांव स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप तिराहे के सौन्दर्यीकरण हेतु धनराशि 2करोड़12लाख प्रस्ताव, देवबन्द विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रमशः रणखण्डी व जडौगा पाण्डा मे 1करोड़4लाख48हजार रूपये की लागत से pas oxygen generator plant capacity-15Nm/hr(250lpm) का कार्य, ग्राम बेहडा मुस्कम व आसपास के सभी ग्रामों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का 2.12करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य, देवबन्द नगर मे स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति हेतु डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सौर पुन्ज योजना के तहत 3.59करोड़ रूपये लागत से 160सोलर हाईमास्ट व 700स्ट्रीट लाइट (कुल860) का कार्य , देवबन्द-रूडकी रेलवे मार्ग पर प्रस्तावित बन्हेडा रेलवे स्टेशन अपने प्रयासों के द्वारा ग्रामीणो के हितु को देखते हुए साल्हापुर-माजरी मे प्रस्तावित , देवबन्द के सरकारी अस्पताल मे ब्लड बैंक की स्थापना , नानौता-देवबन्द-मंगलौर मर्ग (odr) को अपने प्रयासों से राज्य राजमार्ग घोषित आदि कार्य सम्पन्न कराये।
https://youtu.be/6CDJvIf9E4o
कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष डाँ. महेन्द्र सिंह सैनी , राजपाल सिंह जुडडा , देवबन्द ब्लॉक अध्यक्ष विजय त्यागी , युवा जिलाध्यक्ष विपिन सिरोही , युवा जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल , अरूण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments