देवबंद: छत पर खेल रही बच्ची अचानक नीचे जमीन पर आ गिरी और गंभीर घायल हो गई। परिजन घायल बच्ची को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
मोहल्ला शहरमजुद्दीन निवासी उस्मान की पांच वर्षीय बेटी मरयम देर शाम करीब आठ बजे घर में खेल रही थी। खेलते खेलते वह छत पर जा पहुंची। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह दूसरी मंजिल की छत से नीचे गली में जा गिरी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। इस दौरान परिवार के लोगों में अफरा तफरी मच गई। परिजन तुरंत घायल बच्ची को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments