देवबंद: थीतकी गांव में मुहर्रम की सात तारीख को शिया समुदाय द्वारा पूरी अकीदत व एहतराम के साथ जुलूस निकाला गया। इसमें शामिल सोगवारों ने या हुसैन की सदाएं बुलंद की।
रविवार की दोपहर निकाले गए मुहर्रम के जुलूस में शामिल सोगवार या हुसैन की सदाएं बुलंद कर रहे थे। इस दौरान अजादारों ने खूब मातम भी किया। जुलुस संपन्न होने के बाद मजलिसों का दौर भी चला। जुलूस मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंध किए गए थे। सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments