दलित युवक के हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने की मांग को लेकर बसपा नेताओं के साथ अधिकारियों से मिले परिजन और समाज के लोग।

देवबंद: पांच दिन पूर्व बीरपुर गांव स्थित आग के बाग में दलित समाज के राजन का शव पेड़ पर लटका मिला था। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने से खफा मृतक के परिजन शुक्रवार को समाज के लोगों के साथ एसडीएम व सीओ से मिले और हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की।

माहेपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय राजन का शव 29 जनवरी को बीरपुर स्थित एक आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला था। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की आशंका जताई थी और कई लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन पांच दिन गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई न होते देख शुक्रवार को बसपा के लोकसभा प्रभारी माजिद अली व दलित समाज के नेता सुशील जायसवाल के नेतृत्व मृतक के परिजन और समाज के लोग एसडीएम अंकुर वर्मा और सीओ अशोक सिसोदिया से मिले। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए शीघ्र हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। राजन के परिवार के कार्तिक ने बताया कि राजन की मौत से कई दिन पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी। उसके बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला। उन्होंने पुलिस से शीघ्र हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। इसमें बिजेंद्र, डॉ. प्रदीप, रोहित, सोनू सहित काफी संख्या में दलित समाज के लोग शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश