देवबंद: मिरगपुर गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन घायल हो गया। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिरगपुर गांव निवासी अनित और सुभाष के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को इसी विवाद में दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों और से लाठी डंडे चले। जिसमें सुभाष, अनित सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रियाज़ अहमद।
0 Comments