देवबंद: नगर के तल्हेड़ी चुंगी के समीप दारुल उलूम के गेट के बराबर में बाबा स्टील ट्रेडर्स का उदघाट्न इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबन्धक अज़ीम उल हक और सभासद मनोज सिंघल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर सपा नेता राव क़ारी साजिद, सभासद सय्यद हारिस, पूर्व सभासद सिकन्दर अली, सभासद इक़बाल अंसारी सभासद नदीम चौधरी, सभासद हाजी शहज़ाद, सभासद अख्तर अंसारी, सभासद पुत्र जावेद खान, सभासदपति, वसीम मलिक, सभासदपति आरिफ अंसारी, सभासदपति शराफत मलिक, सभासदपति रिज़वान गौड़, मज़हर जब्बार, पूर्व जिला सचिव असलम खान मुखिया, दिलशाद चार्ली, फैज़ान अंसारी, रियासत अंसारी, उस्मान कबाड़ी, अफ़ज़ाल अंसारी आदि उपस्थित रहे।
बाबा स्टील ट्रेडर्स के उद्घाटन के अवसर पर इकराम अंसारी और प्रोप्राइटर उमेस अंसारी ने सभी सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
समीर चौधरी/महताब आजाद।
0 Comments