ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील सदर इकाई का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, सभी पत्रकारों को पीत पत्रकारिता से बचने की नसीहत।

गागलहेडी/सहारनपुर: लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा, महामंत्री नवाजिश खान सीओ सदर नीरज सिंह, थानाध्यक्ष गागा लेडी सुनील नेगी एवं महामंत्री अनुज स्वामी के निर्देशन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले इकाई तहसील सदर (सहारनपुर) का गठन हुआ तथा साथ ही पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ सदर नीरज सिंह ने कहा वास्तव में पत्रकार समाज का आईना है एक अच्छे पत्रकार की कलम व लेखनी में दम होना चाहिए तथा समाज को झकझोर देने वाली लेखनी होनी चाहिए उन्होंने कहा कि पत्रकार को अपने कलम की ताकत बढ़ाने के लिए अच्छे साहित्य का पठन-पाठन करना चाहिए। 
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा जी ने इस अवसर पर कहा कि हमें पत्रकारिता शोक के आधार पर करनी चाहिए पत्रकारिता से जीविका का कोई लेना देना नहीं होता उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी भी ए सामाजिक कार्यों में संलिप्त ना हो पत्रकार को वास्तव में खबर नहीं बनना चाहिए बल्कि खबर बनानी चाहिए उन्होने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचते हुए समाज को एक दिशा दिखाने का कार्य पत्रकार का होना चाहिए यदि कोई भी घटना होती है तो उस घटना के दोनों पक्ष समाज के सामने पत्रकार को रखना चाहिए कभी भी एक पक्षीय पत्रकार नहीं बनना चाहिए साथ ही घटना से संबंधित वर्जन भी अधिकारियों का ले लेना चाहिए।
 
तहसील अध्यक्ष बेहट एमएस हुसैन जेदी, नागल ब्लॉक अध्यक्ष गुलफाम अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, जिला महामंत्री नवाजिश खान जिला महामंत्री अनुज स्वामी जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्यागी व अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखे हुए कहा कि वास्तव में सच्ची पत्रकारिता वह है जिससे समाज के वंचित वर्ग को लाभ मिल सके तथा आमजन की समस्या का समाधान अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द हो सके तथा जो समस्याएं आमजन की है यह सभी समस्याएं निचले स्तर के अधिकारियों से उच्च स्तर के अधिकारियों तक पहुंच जानी चाहिए और उनका समाधान भी जल्द से जल्द हो यह पत्रकारिता का मुख्य स्वरूप होना चाहिए।

सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन को विश्वास दिलाया कि जो भी जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाली गई है इसका वह पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे साथ ही उन्होंने सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी मुख्य अतिथियों व पत्रकारों को सॉल्वै सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप ने किया। इस अवसर पर महेंद्र अरोड़ा, राजीव चौधरी, शाहनवाज मलिक, अरविंद कुमार, मनोज मिड्ढा, विराट त्यागी, कलम सिंह, अशोक रोहिला, दीपक राणा, जितेंद्र राणा, नितिन सैनी, देव पांडे सचिन, हरी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मोहित चौधरी, सुरेंद्र भंडारी, विपिन शर्मा अमित चौधरी आदित्य यादव दुर्गेश शर्मा मास्टर दीपक यादव प्रदीप धीमान वत्सल गुप्ता राजीव चौधरी ,संजीव सैनी, डॉक्टर गुलफाम ,नावेद खान, हारुन, नसीम ,अनिल यादव जावेद राणा मुकुल सैनी दीपक राणा गुलशन सागर सोमपाल कश्यप संदीप धीमान, सतबीर, जोगिंदर कल्याण, साक्षी सैनी सुनील जायसवाल फुरकान मलिक बलबीर सैनी, मनदीप शर्मा, महताब आज़ाद, मनोज सक्सेना, वेद प्रकाश पांडे संजय चौधरी अजीत कश्यप जितेंद्र राणा प्रधान, अजीत कश्यप आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश