पति के उत्पीड़न का शिकार विवाहिता के समर्थन में उतरे किन्नर, पुलिस चौकी का घेराव कर दी आंदोलन की चेतावनी।

देवबंद: पति के उत्पीड़न का शिकार विवाहिता के समर्थन में राष्ट्रीय महिला एकता संगठन के बैनर तले किन्नरों ने मंगलौर रोड पुलिस चौकी का घेराव किया। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। 

शनिवार को राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की अध्यक्ष आर्य किन्नर के नेतृत्व में अन्य किन्नर जनपद मुजफ्फरनगर के भैसानी गांव निवासी सविता के साथ मंगलौर रोड पुलिस चौकी पहुंचे। यहां सविता ने पुलिस को बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उसकी शादी देवबंद क्षेत्र के हाशिमपुरा गांव निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। शादी के बाद पता चला कि पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। शिकायत करने पर वह लगातार उसका उत्पीड़न करने लगा। जिसके चलते उसे उसने घर से भी निकाल दिया। कई बार पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आर्य किन्नर ने कहा कि यदि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो उन्हें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश