देवबंद: साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास, श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। संगत ने गुरवाणी गायन कर लंगर छककर गुरू महाराज का शुक्रिया अदा किया।
मंगलवार को गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में गुरू नानक देव जी का 553 वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के पश्चात कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें ज्ञानी गुरदयाल सिंह व अमनदीप सिंह ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। कार्यक्रम में पंहुचे राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने संगत को गुरूपर्व की बधाई देते हुए गुरू नानक देव जी के जीवन बारे चर्चा की एवं संगत व पंगत के बारे में विचार रखे। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने गुरूपर्व पर सहयोग करने वाली संगत का आभार व्यक्त किया। अखंड पाठ साहिब की सेवा अरविंदर सिंह कपूर के परिवार की ओर से की गई। अखंड पाठ साहिब मंे गुरवाणी पढने वाली संगत को सिरोपा व स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। संचालन गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, बालेंद्र सिंह, श्याम लाल भारती, बलविंदर सिंह, सतीश गिरधर, विरेंद्र सिंह उप्पल, विजय गिरधर, राजेश अनेजा, कुलभूषण छाबड़ा, दिनेश ऋषि, रवि होरा, सुखजिंदर सिंह, परमजीत सिंह, जसवंत सिंह, विक्रम सोढी, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, राजन छाबड़ा, हर्ष बतरा, जितेश बतरा, बिट्टू कपूर, अमृत सिंह कपूर, सन्नी सेठी, सिमरनजीत सिंह आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
1 Comments
And if you prefer to spice things up a bit, we additionally need to mention that the 25 blackjack variations on the positioning are top-notch. The list of supported cryptos covers all the main players, together with BTC, ETH, 카지노사이트 LTC, and BCH. There’s no support for e-wallets here, but we love that payout dealing with solely requires 24 hours.
ReplyDelete