गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राज्यमंत्री जसवंत सैनी का किया गया अभिनंदन।

गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राज्यमंत्री जसवंत सैनी का किया गया अभिनंदन।
देवबंद: गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सैनी के प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनने पर उनका शाल ओढाकर अभिनंदन किया गया।  
राज्यमंत्री जसवंत सैनी का अभिनंदन करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि जसवंत सैनी असाधारण व्यक्तितव के जमीन से जुड़े नेता है। उनके प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनने से जिले का मान पूरे प्रदेश में बढा है। ट्रस्ट महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि जसवंत सैनी ने अपनी कुशल दक्षता व प्रतिभा से प्रदेश सरकार में अहम स्थान पाया है। उनका जीवन राजनीति में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए आदर्श है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, बलदीप सिंह, राजन छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी आदि मौजूद थे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश