दो लाख रुपये में हुई कोतवाली में खड़े वाहनों की नीलामी।

दो लाख रुपये में हुई कोतवाली में खड़े वाहनों की नीलामी।
देवबंद: विभिन्न मामलों में पकड़े गए वाहनों की मंगलवार को कोतवाली में नीलामी हुई। अधिकारियों की उपस्थिति में दो लाख रुपये में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें मुकदमाती और लावारिस वाहन शामिल थे। 

मंगलवार को कोतवाली में खड़े विभिन्न मुकदमों के 42 व 3 लावारिस वाहनों की नीलामी कराई गई। एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी की उपस्थिति में 45 वाहनों की नीलामी को बोली लगी। सबसे अधिक बोली मोहल्ला किला निवासी मो. शहबान की रही। दो लाख रुपये में नीलामी को शहबान के नाम कर दिया गया। कोतवाली के हैड मोहर्रिर बिजेंद्र धामा ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर वाहनों को शहबान के सुपूर्द कर दिया जाएगा।  

Post a Comment

0 Comments

देश