ईदगाह में सुबह 7:30 बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज, ईदगाह कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय, तीन नए सदस्यों को किया गया शामिल, सदका-ए-फितर का भी किया ऐलान।
देवबंद: कोरोना माहामारी के चलते दो साल बाद ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा की जाएगी। ईदगाह वक्फ कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 7.30 बजे अदा कराई जाएगी। कमेटी सदस्यों ने ईद की नमाज के लिए ईदगाह के आसपास व्यवस्था कराए जाने को लेकर नगर पालिका चेयरमैन को एक पत्र भी भेजा है। साथ ही कमेटी में तीन नए सदस्यों को भी शामिल किया गया।
शनिवार को दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम व ईदगाह वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सुफियान कासमी के आवास पर आयोजित हुई कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि ईदगाह में ईद की नमाज सुबह साढ़े सात बजे अदा कराई जाएगी।
कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी के इंतकाल होने के चलते इस वर्ष ईदगाह में मौलाना सुफियान कासमी ईद की नमाज अदा कराएंगे। बैठक में तीन नए सदस्यों को कमेटी में लिया गया। जिसमें अब्दुल मन्नान, कलीम हाशमी और फहीम अख्तर शामिल हैं। इसके साथ ही सदस्यों ने दारुल उलूम से लिए फतवे के आधार पर इस वर्ष एक आदमी का सदका-ए-फितर 36 रुपये होने का एलान किया। कमेटी ने ईदगाह में नमाज के लिए लाऊडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति के लिए एक पत्र अधिकारी को भेजे जाने का भी निर्णय लिया है। इस दौरान कमेटी के सचिव अनस सिद्दीकी, डा. अनवर सईद, तहसीन खां एड. इनाम कुरैशी, सईद अहमद अंसारी, उमैर उस्मानी आदि मौजूद रहे।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से ईदगाह में ईद की नमाज अदा नहीं की जा सकी थी और कोविड़ गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग अपने-अपने स्थानों पर ही ईद उल फितर और ईद उल अजहा की नमाज अदा कर रहे थे लेकिन इस बार ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वही ईदगाह कमेटी की ओर से ईदगाह मैदान में पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
समीर चौधरी।
0 Comments