योगी सरकार में मंत्री रहे विधायक का बेहद विवादित बयान, कहा "मुसलमानों ने नहीं दिया बीजेपी को वोट, अब और तेज चलेगा बुलडोजर"।

योगी सरकार में मंत्री रहे विधायक का बेहद विवादित बयान, कहा "मुसलमानों ने नहीं दिया बीजेपी को वोट, अब और तेज चलेगा बुलडोजर"।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर योगी सरकार बनने के बाद बीजेपी नेताओं और विधायकों की ओर से विवादित बयान दिए जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है।
योगी सरकार में राज्य मंत्री रहे बलदेव सिंह औलख ने बेहद विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों ने उन्हें वोट नहीं दिए इसलिए अब बुलडोजर और तेजी से चलेगा।
रामपुर की बिलासपुर सीट से विधायक चुने गए राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बड़ा ही विवादस्पद बयान देते हुए कहा कि "मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया है, इसलिए बुलडोजर अब तेजी से दौड़ेगा"। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम कार्यकर्ताओं में रोष है। दरअसल पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा नेता सरदार बलदेव सिंह औलख मतगणना पूरी होने पर 307 वोटों से जीत गए लेकिन बेहद नजदीक से हार जीत देखकर उनके बोल बिगड़ गए। जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक सभा में उन्होंने यह बात कही।
औलख ने योगी सरकार द्वारा हेल्थ कार्ड राशन बीमा आवास और शौचालय जैसी योजनाओं का हवाला देते हुए यह कह दिया की योगी जी ने बिना भेदभाव सभी को योजनाओं का फायदा पहुंचाया, लेकिन मुसलमानों ने बीजेपी को वोट ही नहीं किया। यह पूछे जाने पर क्या बुलडोजर चलेगा उन्होंने कहा बुलडोजर तो अब और भी तेजी से चलेगा। मुसलमान अभी भी बीजेपी को हराने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं, अब हमें उनके बारे में सोचना पड़ेगा।"

Post a Comment

0 Comments

देश