चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और बीएसएफ ने निकाला देवबंद क्षेत्र में फ्लैग मार्च।

चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और बीएसएफ ने निकाला देवबंद क्षेत्र में फ्लैग मार्च।
देवबंद: आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बीएसएफ के जवानों साथ क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा निडर होकर मतदान करने की बात कही।

बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के साथ भारी पुलिस फोर्स और बीएसएफ की टुकड़ी ने क्षेत्र के गाँव मानकी, मिरगपुर, भायला, बन्हेड़ा ख़ास, बचीटी सहित अन्य कई आधा दर्जन से अधिक गाँवों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने और निडर होकर मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही असामाजिक तत्व को खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।
इस दौरान सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने क्षेत्रवासियों से आदर्श आचार सहिंता का पालन करने को तथा चुनाव में निडर होकर मतदान करने को  कहा। उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी करने वालो और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
एसडीएम दीपक कुमार ने कोविड प्रोटोकॉल के नियमो के तहत चुनाव में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और फेसमास्क का ख्याल रखें।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन हर स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों के साथ नगर और देहात में लगातार फ्लैग मार्च किया जाएगा।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश