योजना के तहत ब्लॉक कार्यालय में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन व कृत्रिम अंग एवं ट्राई साइकिल के लिए किए गए आवेदन।

योजना के तहत ब्लॉक कार्यालय में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन व कृत्रिम अंग एवं ट्राई साइकिल के लिए किए गए आवेदन।
देवबंद: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजना के तहत विकास खंड सभागार में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग जनों के रजिस्ट्रेशन व कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल आदि के लिए भी आवेदन किए गए।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शिविर अधिकारी प्रियम त्रिपाठी ने बताया कि जो दिव्यांगजन बड़े अस्पताल या जिला अस्पताल में नहीं जा सकते ऐसे लोगों के लिए शिविर आयोजन किया गया है। शिविर में यूनिक आईडी कार्ड के आवेदन लिए जा रहे हैं साथ ही कृत्रिम अंग ट्राई साइकिल आदि सामग्री के लिए भी आवेदन लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जो दिव्यांगजन बड़े अस्पताल या विकास भवन जाने में उन्हें समस्या होती है उनके लिए ब्लॉक में यह दिव्यांग जन शिविर लगाया गया। साथ ही इसमें चिकित्सक की टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश