बाबरी मस्जिद का फैसला राममंदिर के पक्ष में देने के बाद जस्टिस गोगोई ने शराब पीकर मनाई थी पार्टी, साथी जजों को फाइव स्टार में दी थी दावत।

बाबरी मस्जिद का फैसला राममंदिर के पक्ष में देने के बाद जस्टिस गोगोई ने शराब पीकर मनाई थी पार्टी, साथी जजों को फाइव स्टार में दी थी दावत।
नई दिल्ली: देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और मौजूदा राज्यसभा सांसद जस्टिस रंजन गोगोई ने अपनी आत्मकथा 'जस्टिस फॉर द जज: एन ऑटोबायोग्राफी' में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले को लेकर कई अहम बातें लिखी हैं। किताब के मुताबिक 9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में सर्वसम्मत फैसले के बाद तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने होटल ताज मान सिंह में बेंच के अन्य जजों के साथ डिनर किया था। उन्होंने यह भी लिखा कि इस दौरान सबसे अच्छी शराब का ऑर्डर दिया गया था।
बता दें कि राम जन्मभूमि मामला उनके करियर की प्रमुख घटनाओं में से एक है। उन्होंने लिखा, 'फैसले के बाद महासचिव ने अशोक चक्र के तहत कोर्ट नंबर 1 के बाहर जजों की गैलरी में फोटो सेशन की व्यवस्था की थी। शाम को मैं जजों को ताज मान सिंह होटल में डिनर पर ले गया। हमने चाईनीज खाना खाया और वहां उपलब्ध सबसे अच्छी शराब की एक बोतल ली। अयोध्या मामले का फैसला तत्कालीन सीजेआई गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने किया था। इस बैंच में उनके साथ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्र चूड़, जस्टिस अशोक भूषण और एस अब्दुल नज़ीर थे। 
जजों द्वारा 2018 में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को उन्होंने सही क़दम बताया और इस संबंध में उन्होंने लिखा कि मुझे प्रेस कांफ्रेंस की नहीं बल्कि कुछ पत्रकारों के साथ बैठक की उम्मीद की थी। पुस्तक का विमोचन करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि अपने ऊपर लगे आरोपों के मामले में जजों की पीठ में खुद को शामिल किया जाना उनकी गलती थी और कहा कि गलती सबसे हो जाती है।

सेवानिवृत्ति होने के बाद राज्यसभा सदस्य के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी में नहीं हैं, उन्हें राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया गया है, लेकिन पूर्व CJI ने न्यायपालिका के बारे में कई गलतफहमियों को भी दूर किया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में कार्यपालिका की कोई भागीदारी नहीं है। उनकी आत्मकथा का विमोचन पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने नेहरू मेमोरियल न्यूज़रूम और लाइब्रेरी में किया।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश