देवबंद क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, जीजा की हालत गंभीर।
देवबंद: देवबंद-मंगलौर मार्ग पर नीलगाय की टक्कर से बाइक पर सवार जीजा साला गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने साले को मृत घोषित कर दिया। जबकि नाजुक हालत के चलते जीजा को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
उत्तराखंड रुड़की के रहीमपुर गांव निवासी इकबाल (55) सोमवार को तेली वाला रुड़की निवासी जीजा गुलफाम को बाइक पर साथ लेकर क्षेत्र के मानकी गांव में रिश्तेदारी में आया था। देर शाम जब वह वापस लौटने के लिए जैसे ही गांव से बाहर रुड़की मंगलौर मार्ग पर पहुंचे तो अचानक खेतों से निकल कर आई नीलगाय ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इकबाल को मृत घोषित कर दिया।
टक्कर इतनी तेज थी कि इकबाल सड़क पर दूर जाकर गिरा। जिसमें उसके द्वारा पहना गया हेलमेट भी टूट गया। जानकारी मिलने पर उनके मानकी गांव निवासी रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। जिसके चलते शव पंचनामा भरकर उन्हें सौंप दिया गया।
समीर चौधरी।
0 Comments