नगर पालिका कार्यालय में साक्षात्कार लेकर किए गए पात्र लोगों के ऋण मंजूर।

नगर पालिका कार्यालय में साक्षात्कार लेकर किए गए पात्र लोगों के ऋण मंजूर।
देवबंद: स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने को आवेदन करने वाले लोगों का साक्षात्कार लिया गया।

नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में टाक्स फोर्स समिति द्वारा गरीबों को रोजगार के अवसर देने के लिए लोगों का साक्षात्कार लेने के उपरांत पात्र लोगों के ऋण स्वीकार किए गए। पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन ने बताया कि नगर की सीमांतर्गत निवास करने वाले गरीब लोगों को ही ऋण लाभ दिया जा रहा है। साथ ही नगर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के तहत दो लाख रुपये तक का ऋण देने की सुविधा अनुमन्य है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डीके रॉय, संतोष कुमार, पुनीत कुमार, अबु तालिब, मोहम्मद अकबर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश