देवबंद के परिषदीय स्कूलों में हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी जयंती, रैली निकालकर छात्र छत्राओं का महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के संदेशों को निजी जीवन में अपनाने का आह्वान।
देवबन्द: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर देवबंद के प्रसिद्ध एवं प्राचीन स्कूल शिव शिशु मंदिर से सुभाष चौक तक देवबंद के प्रमुख कॉलेज एवं परिषदीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने रैली का आयोजन कर गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के संदेशों को निजी जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपउपजिलाधिकारी देवबंद राकेश कुमार सहित देवबंद न्यायालय के जज श्री लीलू चौधरी आदित्य कुमार, श्रीमती जीनत परवीन और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रभात कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में समस्त छात्र छात्राओं के हाथों में बैनर, पोस्टर आदि थे जिन पर राष्ट्र के नाम गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के संदेश अंकित थे।
समस्त वक्ताओं ने अपने संबोधन में गांधीजी और शास्त्री जी के प्रेम,सत्य, अहिंसा और कर्म के विचारों को आम करने अपनाने का आह्वान किया अपने सामूहिक संदेश में वक्ताओं ने कहा कि आज भी गांधीजी और शास्त्री जी के संदेश, उनके कर्म, उनका संघर्ष उसी तरह जीवित एवं सार्थक है। जैसा उनके समय में था वक्ताओं ने कहा कि यदि हमें भारतवर्ष में गांधी जी और शास्त्री जी के सपनों का साकार बनाना है तो हमें उनके बताए हुए सत्य, अहिंसा और कर्म के मार्ग पर चलना होगा।
इससे पूर्व शिव शिशु मंदिर स्कूल के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद डॉ प्रभात कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लेखक एवं अध्यापक सैयद वजाहत शाह, फरीदी जमाल एवं अन्य वक्ताओं ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की और उपस्थित छात्र-छात्राओं से गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
रैली के आयोजन में फरहा साबरी, इरम जमाल औरमंजूर अहमद आदि का विशेष रूप से उपस्थित रहे।रैली के आयोजन में शिव शिशु मंदिर के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments