देवबंद: थाना देवबंद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
मामला 22 अगस्त को दर्ज कराया गया था, जिसमें खेडा मुगल निवासी अंशुल पुत्र सिफत पर नाबालिग को भगाने का आरोप था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर एसपी ग्रामीण व सीओ देवबंद की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को उसके गांव से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका, हेड कांस्टेबल नितिन और कांस्टेबल ऋषभ शामिल रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

0 Comments