शुक्रवार को भारत बंद की अपीलें वायरल होने पर प्रशासन सर्तक, आईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को दी कड़ी चेतावनी।

शुक्रवार को भारत बंद की अपीलें वायरल होने पर प्रशासन सर्तक, आईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को दी कड़ी चेतावनी।
माहौल खराब करने वालो को नहीं बख्शा जाएगा: आईजी
देवबंद: पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी के बाद कानपुर हिंसा और अब सोशल मीडिया पर शुक्रवार 10 जून को भारत बंद की अपीलें और मैसेज वायरल होने के बाद प्रशासन और आला अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। 
गुरुवार की शाम आईजी प्रीत इंदर सिंह के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च किया गया और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जायेगी, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर कानपुर में जुमा की नमाज के बाद बिगड़े माहौल को लेकर इस बार प्रशासन सर्तक है। 
गुरुवार को फ्लैग मार्च से पूर्व कोतवाली में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आईजी प्रीत इंदर सिंह ने कहा कि भारत बंद की कॉल के आह्वान के बाद लगातार प्रशासन धर्म गुरुओ के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। संवैधानिक तरीके से जिसे भी अपनी बात कहनी है वह शांति पूर्वक ज्ञापन के रुप में दे सकता है। 
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई प्रदेश और जनपद का माहौल खराब करने वालो के खिलाफ चाहे वह कोई भी सख्ती से निबटा जाएगा। आईजी प्रीत इंदर सिंह सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में भडकाऊ पोस्ट डालने वालो पर साइबर क्राइम नजर रखे हुए हैं और कुछ एक लोगों को चिन्हित भी किया गया है। इस दौरान एसपी देहात सूरज राय, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा मौजूद रहे। 
इस दौरान आईजी प्रीत इंदर सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस और फोर्स में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। कोतवाली से शुरू हुआ फ्लैग मार्च मेन बाजार, हनुमान चौक, सरसट्टा बाजार, दारुल उलूम चौक, खानकाह चौक, उर्दू दरवाजा, पठानपुरा और रेती चौक आदि क्षेत्रों से गुजारा और असामाजिक तत्व कड़ा संदेश देते हुए कहा गया कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश