जमीयत यूथ क्लब के सेंटर के खिलाफ लामबंद हुए हिंदू संगठन, निर्माण कार्य बंद ना किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी। महापंचायत का आयोजन कर लिए कई निर्णय।

जमीयत यूथ क्लब के सेंटर के खिलाफ लामबंद हुए हिंदू संगठन, निर्माण कार्य बंद ना किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी। महापंचायत का आयोजन कर लिए कई निर्णय।

देवबंद: देवबंद के केंदुकी गांव में जमीयत उलमा हिंद द्वारा जमीयत यूथ क्लब सेंटर (स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर) के निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों में रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर को क्षेत्र के हिंदू संगठनों ने एक पंचायत का आयोजन कर के सेंटर का निर्माण अस्थाई रूप से ना रोके जाने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी। इस सम्बंध में संघर्ष समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया।

रविवार केंदुकी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में हुई पंचायत में बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि योगी सरकार द्वारा देवबंद में एटीएस सेंटर के निर्माण का ऐलान करते ही जमीअत उलेमा ए हिंद द्वारा देवबंद क्षेत्र के ही गांव केंदुकी में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर आतंकी सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन हिंदू समाज जमीयत को उसकी योजना में सफल नहीं होने देगा और जल्द ही इस सम्बंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जाएगी। 

भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि जमीयत उलेमा ए हिंद द्वारा गांव केंदुकी में स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर के नाम पर सैकड़ों बीघा जमीन खरीदना संदिग्ध गतिविधियों की ओर इशारा कर रहा है। भाजपा जिला मंत्री पंकज त्यागी ने कहा की भाजपा शासन में जमीयत के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही गांव-गांव में महापंचायत आयोजित कर इसका विरोध किया जाएगा।

भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य विपुल त्यागी, ठाकुर चंदन सिंह राणा, प्रधान अनुज त्यागी, जितेंद्र त्यागी और ईश्वर पाल चौधरी ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान देव शर्मा व संचालन भाजपा जिला मंत्री पंकज त्यागी ने किया। पंचायत में बृजेश त्यागी, अमित त्यागी, अक्षय धीमान, डा.अमित चौधरी, अभिनव कौशिक, अंकित त्यागी, शुभम कुमार, मोंकित पुंडीर, प्रधान अनिल कुमार, राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद रे।

महापंचायत में ये लिए गए निर्णय।
महापंचायत में इस मामले को लेकर संघर्ष समिति का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विरोध के बावजूद ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण होने पर गांव-गांव पंचायत कर अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी गई। यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस सम्बंध में जानकारी देगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश